देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मरीजों के कारण केंद्र और राज्य सरकारें अब सतर्क हो रही हैं।
भारत में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,43,384 पर पहुंच गया है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। वायरस की सक्रियता 0.33 प्रतिशत है। आंकड़ों को देखें तो देश में बीते 24 घंटे में कुल 20,958 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इन लोगों की संख्या 4,33,30,442 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय क मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 33,87,173 डोज दिए गए हैं, जिससे देश में कोरोना टीका देने का आंकड़ा 203.94 करोड़ हो गया है।
देश में वर्तमान में रोजाना पॉजिटिविटी रेट 5.05 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत है। कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए बीते 24 घंटे में 4,04,399 टेस्ट किए गए हैं।