देश में पहली बार वल्र्ड मार्केटिंग समिट का आयोजन 29 फरवरी को  

भारत में पहली बार वल्र्ड मार्केटिंग समिट एवं फिलिप कोटलर इम्पैक्ट अवार्ड का आयोजन  दिल्ली के विज्ञान भवन में 29 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस समिट में देश दुनिया के जाने माने व्यापारी और छात्र भाग लेगे जो मार्केटिंग से जुड़ी जानकारियां हासिल करेगें।फिलिफ कोटलर ग्रुप की विष्वस्तरीय टीम द्वारा डब्ल्यूएमएस का प्रषिक्षण दिया जायेगा। साथ ही प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले आधुनिक जगत में लोकप्रिय पर जानकारी दी जायेगी। जैसे ग्रीन मार्केटिंग , सीएसआर बेस्ट मार्केटिंग , डिजिटल मार्केटिंग ,इंटरनेषनल सेल्फ ब्रांड पोजिषनिंग , ग्लोबल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के विभिन्न पहलुओं पर कई देषों से आने वाले ग्लोबल ट्रेनर  , एकेडेमिषियन , वैष्विक कारपोरेट दिग्गज , इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा उच्चस्तरीय प्रषिक्षण दिया जायेगा।इस समिट में फुजीफिल्म इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक हरूतो इवता , वल्र्ड मार्केटिंग समिट ग्रुप की मुख्य ककार्यकारी अधिकारी सादिया किबरिया , प्रतिस्पर्धा और रणनीति मुद्दों के  जानकार डोमिनिक हैन्सैस , जर्मन प्रोफेसर , विष्व प्रसिद्व लेखक औरश्षोधकर्ता मार्क ओलिवर एवं मार्केटिंग पुस्तकों के लेखक और विज्ञान कंसल्टेंसी की सह -संस्थापक लौरा रीज इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद होगी।

विजन रूट्स सर्विसेज से मिली उपरोक्त जानकारी के अनुसार वल्र्ड मार्केटिंग समिट भारत से पहले 20 देशों मेें आयोजित हो चुका है। इस कार्यक्रम में देष के उ़द्योग जगत को नई उर्जा मिलेगी। गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले साल नई दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंषियल अवार्ड प्रदान किया गया था।