देश में कोविड-१९ के मामले शनिवार को ५ लाख के पार चले गए हैं और मरने वालों की संख्या भी १५,७३१ हो गयी है।
शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक आज तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या ५,११,४७८ हो गयी है। अब तक कुल २,९७,०१३ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या १,९८,७३४ है। इस तरह ठीक होने वालों का प्रतिशत देश में ५८.०१ फीसदी है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा १,५२,७६५ मामले हैं और वहां अब तक ७१०६ लोगों की जान गयी है। दिल्ली दूसरे नंबर है जहाँ ७७,२४० कुल सक्रमित हुए हैं जबकि २४९२ लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहाँ संक्रमित लोगों की कुल संख्या ३०,०९५ है जबकि वहां १७७१ लोगों की जान गयी है।
तमिलनाड में भी संक्रमण तेजी से फैला है जहाँ ७४,६२२ संक्रमित मामलों में से ९५७ की जान गयी है। यूपी में २०,९४३ संक्रमितों में से ६३० की मृत्यु हुई है और मध्य प्रदेश में १२,७९८ मामलों में से ४६ की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में १६,१९० कुल संक्रमित हुए हैं जिनमें से ६१६ की जान गयी है जबकि राजस्थान में १६,६८० संक्रमित हुए हैं जिनमें से ३८० की मौत हुई है। ेलंगना में १२,३४७ संक्रमित, कर्णाटक में ११,००५ संक्रमित और आंध्र प्रदेश में ११,४८९ संक्रमित हुए हैं।