देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक फिर बड़ी उछाल देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में 47,092 नए मामले सामने आए हैं और 509 लोगों की जान चली गयी है। पिछले दो महीने में कोविड के मामले बढ़ने की यह सबसे बड़ी संख्या है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 47,092 नए मामले सामने आए हैं जबकि 509 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 35,181 लोग बीमारी से ठीक भी हो गए हैं।
जहाँ तक सक्रिय मामलों की बात है पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या में 11,402 का इजाफा हुआ है, जिससे कुल सक्रिय मामले अब 389,583 हो गए हैं।
यदि राज्यवार मामलों की बात जाए तो सबसे ज्यादा मामले केरल में हैं। वहां इनकी संख्या 2,30,461 (सक्रिय मामले) है जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहाँ 54,606 सक्रिय मामले हैं। इन राज्यों के अलावा कर्नाटक में 18,438, तमिलनाडु में 16,620 और आंध्रप्रदेश में 14,473 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र में कुल 64,69,332 मामलों में से 62,77,230 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में अब तक कुल 40,90,036 मामले आ चुके हैं। कर्नाटक में 29,50,604, तमिलनाडु में 26,16,381, आंध्रप्रदेश 20,15,302, उत्तरप्रदेश में 17,09,351, पश्चिम बंगाल में 15,49,283, दिल्ली में 14,37,800, ओडिशा में 10,08,469, छत्तीसगढ़ में 10,04,482, राजस्थान में 954,100 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 825,435 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 815,201 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इन राज्यों के अलावा मध्यप्रदेश में 792,186, हरियाणा में 770,506, बिहार में 725,718, तेलंगाना में 658,376, पंजाब में 600,651, इसके बाद असम 589,999 का नंबर आता है। यदि पूरे देश का आंकड़ा देखें तो अब तक कुल 320,28,825 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं।