देश में धीरे-धीरे कोविड-19 और ओमिक्रॉन का असर कम हो रहा है जो इस बात से जाहिर हो जाता है कि काफी समय के बाद महामारी का पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक देश में नए कोविड-19 मामलों में 13 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है।
आज (शनिवार) सुबह सरकार के मुताबिक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान से 1059 लोगों की मौत हुई है।
इस समय कोविंद-19 का पॉजिटिविटी रेट 7.98 फीसदी है। देश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं और रिकवरी रेट 95.64 फीसदी दर्ज किया गया है।
भारत में नए कोविड-19 मामलों में 13 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है। इन 24 घंटों में 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं देश में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में महामारी से 1059 लोगों की मौत हुई है और 2,30,814 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है। देश में अब तक 73.79 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 16,03,856 परीक्षण किए गए हैं।