भारत में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पिछले 24 के आंकड़ों के मुताबिक करीब 18 फीसदी उछाल के साथ इस दौरान 2,927 नए मामले सामने आए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हुई है।
देश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी 16,279 है। वैसे 2,252 मरीजों को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है।
राजधानी दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की जान चली गयी। इस बीच देश में 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी है।