देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है।
आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.61 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,537 लोग ठीक हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गई है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है। देश में अब तक 85.81 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है जबकि 196.18 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 76,700 है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 837 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,884 हो गई है। जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11,898 है।