देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,566 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब देशभर में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,881 हो गयी है। रिकवरी दर 98.46 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,294 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 4,31,50,434 कोरोना से ठीक हो चुके हैं।पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की जान गई है।
रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 4.25 फीसदी है और साप्ताहिक रेट 4.51 फीसदी। पिछले 24 घंटे में 29,12,855 लोगों को वैक्सीन दी गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नए मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 4.74 फीसदी रही। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 19,45,664 हो गयी है।
मरने वालों का आंकड़ा 26,296 पर स्थिर है। दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,153 है।