देश में मंगलवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,405 नए मामले आये हैं, जबकि एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों में 16.5 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान (24 घंटे में) 235 लोगों की जान भी महामारी से गयी है, जिनमें केरल का (41 मौत) का बैकलॉग भी जुड़ा है।
अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 42,851,929 हो गई है जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है। यह एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी है।
ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं। उधर राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 360 नए मामले आये हैं। यहाँ पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से नीचे चला गया है।
अब तक देश भर में कोविड से कुल 42,158,510 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले एक दिन में 34,226 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं। रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है जबकि 235 मौतों के साथ अब अब तक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,12,344 हो चुकी है।