चीन और पकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच बड़ी खबर कोविड-१९ से मरने वाले रेकार्ड लोगों की संख्या की है। देश में पहली बार २४ घंटे के भीतर ५०० से ज्यादा लोगों की जान कोविड-१९ ने ले ली है जबकि रेकॉर्ड १८६५३ मामले एक ही दिन में सामने आये हैं। अब तक वायरस से मरने वालों की संख्या १७,४०० हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक अनलॉक-०२ के बीच भारत में कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है। पिछले २४ घंटे में वायरस से अभी तक की सबसे ज्यादा ५०७ लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ५,८५,४९३ पहुंच गई है जबकि अब तक १७,४०० लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले २४ घंटे में कोरोना के रेकॉर्ड १८६५३ नए मामले आए हैं, हालांकि इसका एक कारण ज्यादा टेस्टिंग होना भी है। उधर अच्छी खबर यह है कि ३,४७,९७९ लोग वायरस को हराकर घर स्वस्थ होकर पहुंच चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक वायरस से रिकवरी रेट बेहतर होकर ५९.४३ फीसदी हो गया है। देश में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच आज से अनलॉक-०२ शुरू हो गया है।