देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में 1115 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 89,706 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक देश में वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामले 8,97,394 हैं।
देश में अबतक कुल 73,890 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है जबकि कुल 43,70,129 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 1115 लोगों की मौत हुई है जबकि 89,706 नए संक्रमित सामने आये हैं।
महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,43,809 है वहीं अबतक इससे 27,407 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22,377 हैं जबकि मरने वालों की संख्या 4,618 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाड में एक्टिव मामलों की संख्या 50,213 है जबकि मरने वालों की संख्या 8,012 है।
उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 63,256 है जबकि मरने वालों की संख्या 4047, पश्चिम बंगाल में 23,254 संक्रमित हैं जबकि मरने वालों की संख्या 3,677 है। उधर असम में संक्रमितों की संख्या 29,206 है और 378 लोगों की मौत हुई है।