अगर बुझाने वाली दरिया में ही धुएं का गुबार निकलने लगे तो दहशत फैलना तो लाजिमी है। रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा पूर्वोत्तर की एक नदी में देखने को मिला। यहां पर फैले आग के धुएं से पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए। असम के डिब्रूगढ़ में कच्चे तेल के रिसाव की वजह से नदी में आग लग गई। इससे धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में छा गया। यह आग बुरही दिहिंग नदी में लगी। पाइपलाइन में धमाके के बाद ऑयल का रिसाव हो गया जिससे यह नदी में फैल गया और आग लग गई। सोशल मीडिया में जारी वीडियो से इसकी भयावहता अंदाजा लगाया जा सकता है। इलाके में लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हुई। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह आग नदी के डिब्रूगढ़ के नरकटिया इलाके के सासोनी गांव के नजदीक लगी बताई गई है।
नदी में लगी आग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें आग की बड़ी लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नदी में गिरा क्रूड ऑयल दुलियाजन स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्लांट की एक पानी की पाइपलाइन से आया, जो सीधे नदी से जुड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी बदमाश ने आग लगाने की हरकत की हो। इस मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहा गया है कि उसने समय रहते आग पर काबू पाने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए।