दिल्ली में बिजली संकट को लेकर आप सरकार और एलजी एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में ऊर्जा मंत्री आतिशी मरलेना ने दावा किया है कि दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को शनिवार से बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। आतिशी ने कहा कि उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बिजली सब्सिडी की फाइल रोक दी है। बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास होता है लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल उपराज्यपाल ने रखी हुई है।

ऊर्जा मंत्री आतिशी मरलेना का आरोप है कि इस मामले पर उन्होंने उपराज्यपाल से बातचीत के लिए मिलने का 5 मिनट का समय मांगा था किंतु इमरजेंसी स्थिति होने के बावजूद उपराज्यपाल ने समय नहीं दिया। और 24 घंटे बाद भी उपराज्यपाल ने समय नहीं दिया है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल दफ्तर ने कहा है कि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री को बेवजह उपराज्यपाल पर निराधार आरोप लगाने से बचने की सलाह दी जाती है। ऊर्जा मंत्री गलत बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करे। ऊर्जा मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि जब हेडलाइंस 15 अप्रैल थी तो उन्होंने सब्सिडी के बारे में फैसला 4 अप्रैल तक पेंडिंग क्यों रखा?