दिल्ली में फैलें वायु प्रदूषण को लेकर देश के अन्य राज्यों से आने वालों के बीच अजीब सी स्थिति है कि दिल्ली में जाये या फिर नहीं । क्योंकि दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ रहा है। कि दिल्ली में आने से लोग कतरा रहे है।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों का कहना है कि दिल्ली की मीडिया से जो जानकारी प्राप्त हो रही है। उससे तो लगता है कि दिल्ली में जाने से आँखों में जलन, अस्थमा और सांस जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले धीरज राज ने तहलका को बताया कि, दिल्ली देश की राजधानी है। इस लिहाज से देश के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पर सर्दियों के दिनों में हर साल दिल्ली में जो वायु प्रदूषण फैलता है इससे साफ है कि दिल्ली की शासन व्यवस्था ठीक नहीं है।
वहीं इलाहाबाद के रहने वाले प्रदीप सिंह का कहना है कि, जब देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर लोगों के जीवन के साथ खिलबाड़ कर रहा है। शासन –प्रशासन चुप है। कुछ भी कारगर कदम नहीं उठा रहा है।