देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लॉक डाउन के समय में भूकंप ने लोगों में दहशत भर दी है। आज भूकंप की तीव्रता २.5 बताई गयी है।
कल भी ३.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस किये गए थे। उनका एपिसेंटर दिल्ली ही था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज के भूकंप के झटकों की तीव्रता २.5 थी जिसे ज्यादा नहीं माना जाता लेकिन इसने लोगों में दहशत भर दी है।
पिछले काफी दिन से हिमाचल के चम्बा में लगातार भूकंप आ रहे हैं। वहां पिछले १५ दिन में कमसे कम पांच बार भूकंप के झटके महसूस किये हैं।