दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते केजरीवाल सरकार ने आज (मंगलवार) रात से रात्री कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू आज शाम 10 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। यह रात्री कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
दिल्ली सरकार ने इसका एलान करते हुए कहा कि यह रात्री कर्फ्यू कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए लगाया गया है। आज रात से यह आदेश लागू  30 अप्रैल तक जारी रहेंगे। उसके बाद स्थिति को देखते हुए अगला फैसला किया जाएगा।
बता दें दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3548 नए मामले आये हैं और 15 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। केजरीवाल सरकार ने कहा कि मामलों में उछाल काफी ज्यादा है लिहाजा  की रक्षा को देखते  कर्फ्यू का फैसला किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही  इसे मानते हुए लागू किया जा रहा है। बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है। केजरीवाल ने कहा था कि सरकार का अभी लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो जनता से बातचीत करके इस पर फैसला किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है। भले ही देश के लिए दूसरी होगी। इस वाले पीक में देखने को मिला है कि केस बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। हालांकि, केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है हम उठा रहे हैं। इस बार केस तो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछली बार से कम खतरनाक है।