दिल्ली सरकार ने भले ही वायु प्रदूषण के बढ़ते कहर को देखते हुये दिल्ली के सभी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों के साथ–साथ निर्माणाधीन काम को बंद करने का आदेश दिया है। ताकि वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सकें।
लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में आज भी चोरी-छिपे मकानों का निर्माण का काम चल रहा है। जिससे धूल जमकर फैल रही है।
बतातें चलें, दिल्ली में दिल्ली सरकार के अलावा, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और एनडीएमसी है। दिल्ली सरकार में आप पार्टी की सरकार है तो, एमसीडी में भाजपा है।
ऐसे में सियासी तौर पर एक दूसरे के आदेश का पालन करने में आना-कानी करते है। इसी के कारण दिल्ली में निर्माणाधीन काम आसानी से बंद नहीं होता है। कई जगह दिल्ली में एससीडी के अधिकारियों के इशारे पर काम हो रहा है। पुलिस भी मूक दर्शक बनी देखती रहती है।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि, दिल्ली में वायु प्रदूषण फैलने से तामाम तरह की दिक्कतें होती है। फिर भी जनता सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है। सरकार का सहयोग जनता को करना चाहिये ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के कहर से छुटकारा पाया जा सकें।