दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आने से, दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली है। 23 मई को 1649 कोरोना के मामलें आये है और 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक मई के महीने सबसे कम मामलें और कम मौतें है। दिल्लीवासियों ने तहलका संवाददाता को बताया कि लाँकडाउन का नतीजा है। जिससे कोरोना के मामले कम हुये है।
लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया है।मैक्स अस्पताल के कैथ लैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार का कहना है कि दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आने से ,कोरोना को जल्दी से काबू पा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मुंह में मास्क लगाये तो निश्चित तौर पर कोरोना चला जायेगा।
डाँ विवेका कुमार का कहना है कि कोरोना के साथ-साथ अन्य रोग से पीड़ित रोगियों को समय पर इलाज मिलना चाहिये। जिसमें मधुमेह रोगी को तो समय –समय पर स्वास्थ्य का चैकअप करवाते रहना चाहिये। और नियमित व्यायाम पर बल देना चाहिये। हार्ट रोग से पीड़ित मरीजों को सीने के दर्द और जबड़े के दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। क्योंकि कई बार जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है।