दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के चलते आक्सीजन की जबरदस्त कमी से जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकार ने कहा कि ऐसे सभी लोगों, जिनकी मौत आक्सीजन की कमी से हुई, को 5 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
सरकार ने मुआवजे के मामले के निपटारे के लिए चार लोगों की एक कमेटी भी बना दी है। सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें अप्रैल और उसके बाद मई में दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में आक्सीजन की भीषण किल्लत के चलते दर्जनों लोगों ने सड़कों और अस्पतालों में जान गँवा दी थी, जिसे लेकर देश में जबरदस्त गुस्सा भी दिखा।
अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मुआवजा देने की पहल की है। सरकार ने कहा कि ऐसे सभी लोगों, जिनकी मौत आक्सीजन की कमी से हुई, को 5 लाख मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए 4 लोगों की कमेटी गठित कार दी गयी है जो सभी मामलों की वैधता की छानवीन करके मुआवजे की सिफारिश करेगी।