दिल्ली भाजपा की प्रदेश इकाई की सियासत में ऐसा क्या पेंच फंसा है कि नई टीम का गठन तक नहीं हो पा रहा है। जबकि इस मामलें में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैकठ भी हो चुकी है । फिर भी अभी तक स्थिति साफ ना होने से भाजपा के जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है । भाजपा के नेता ने तहलका संवाददाता को बताया कि भाजपा की नई टीम के गठन को लेकर चली आ रही कवायद लगभग पूरी हो चुकी है। कोरोना के कारण जरूर कुछ बैठके नहीं हो सकी लेकिन अब भाजपा दिल्ली की प्रदेश इकाई के गठन के इंतजार में है। जबकि जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर सांसदों और विधायकों के बीच पहले ही रायशुमारी हो चुकी है । लेकिन ना जाने क्यों मामला फंसा है।
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अंदर ही सियासत हो रही है। जैसे प्रदेश के महामंत्री और जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर भाजपा आलाकमान और प्रदेश के संगठन के बीच सहमति नहीं बन सकी है। इसलिये राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले फिर से सलाह करने को कहा है, ताकि आपसी सहमति से गठन हो सकें। बताते चलें जिला अध्यक्ष और नई टीम की गठन एक साथ हो सकता है ।क्योंकि वैसे ही गठन को लेकर काफी देर हो चुकी है। भाजपा के नेता हेमंत कुमार का कहना है कि जितनी जल्दी नई टीम के नेताओं की घोषणा होगी उतनी जल्दी कोरोना काल में आप पार्टी द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने का अवसर मिलेगा क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ रहे है और दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि कोरोना काबू में है। वैसे भी भाजपा दिल्ली में जनता को हर संभव सहायता के लिये काम कर रही है। क्योंकि इस समय दिल्ली में कोरोना के साथ चिकनगुनिया और डेंगू का कहर लगातार बढ रहा है।