राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार आज अपना नौवां बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि, यह बजट साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित कर रहा हूं।
इससे पहले आठ बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे लेकिन दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है।
कैलाश गहलोत ने कहा कि, “सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है, अब सरकार घर घर जाकर सुविधा देती है। दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत मायने रखता है और इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली का चेहरा भी बदल दिया है। बरापुल्ला फ्लार्इओवर का तीसरा चरण जल्द पूरा होगा। आठ साल में पीडब्ल्यूडी ने 28 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड सड़क, और पुल बनाए है। बीते आठ सालों में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क भी दोगुना हो गया है। ”
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, यदि मनीष सिसोदिया ये बजट पेश करते तो खुशी होती। मनीष सिसोदिया मेरे बड़े भाई है। जब श्री राम वनवास गए थे और भरत ने राज सिंह सिंहासन खड़ाऊ रखकर काम किया वैसे ही काम करूंगा। अगला बजट मनीष सिसोदिया पेश करेंगे।
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली के सब लोग आज मनीष जी को बहुत मिस कर रहे हैं। पर उनके काम रुकने नहीं देंगे। उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएँगे। ”
आपको बता दें, दिल्ली सरकार का बजट पहले मंगलवार को पेश किया जाना था किंतु केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विज्ञापन पर खर्च समेत कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए इस पर रोक लगा दी थी। सरकार के स्पष्टीकरण के बाद गृह मंत्रालय ने इस पर मंजूरी दे दी थी।