दिल्ली पुलिस ने एक स्टॉकर को गिरफ्तार किया है जिसने अपना नाम बदल कर 12वीं कक्षा की छात्रा से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान छुपा कर दोस्ती की थी। आरोपी ने पीड़िता के सामने खुद को सेना का कर्मचारी बताया था, जबकि वास्तव में वह भारतीय सेना में अनुबंध के आधार पर रसोइया के तौर पर काम रहा था।
दिल्ली के उत्तर जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक साइबर पुलिस स्टेशन में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि एक शख्स न सिर्फ उसे लगातार परेशान कर रहा है बल्कि उसे बदनाम करने की कोशिश भी कर रहा है। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने खुद को सेना का जवान बता कर उससे सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क किया और उससे अपनी पहचान छुपार्इ।
आरोपी का असली नाम आस मोहम्मद है जबकि उसने पीड़िता को अपना नाम आशु राणा बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती की थी। जब पीड़िता की माँ ने आरोपी के बारे में पता लगाया तो उसका नाम आशु राणा नहीं बल्कि आस मोहम्मद निकला, जिसके बाद से पीड़िता ने उससे बात करनी बंद कर दी।
पीड़िता के आरोपी से बात न करने पर आरोपी ने नाबालिग के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों व टीचरों से संपर्क किया। और पीड़िता को बदनाम करने की धमकियां देकर पैसे की उगाही करने की कोशिश भी की इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज पोस्ट कर उसे बदनाम भी किया।