राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल ३१ जुलाई तक बंद रहेंगे। एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी कुछ देर पहले दी है। अब घर पर फिर से ऑनलाइन क्लासें शुरू होंगी
सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर फैसला नहीं किया गया। अब घर पर फिर से ऑनलाइन क्लासें शुरू होंगी
शिक्षा मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन में भले पिछले कुछ दिनों में कुछ ढील दी गयी हो, कोविड-१९ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सुबह ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की स्थिति को लेकर घबराने जैसी कोई बात नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।