दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरूवार-शुक्रवार की रात एक संदिग्ध बैग मिला है। इसकी जांच की जा रही है। सीआईएसएफ इसकी जांच कर रही है और उसका कहना है कि इस बैग में आरडीएक्स हो सकता है। यह बैग टर्मिनल ३ पर मिला है।
अमूनन इस तरह के बैग में क्या है, इसकी जांच में करीब १०-१२ घंटे का समय लगता है। यह बैग आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल ३ पर मिला है। काफी देर बाद भी इस बैग को लेने कोइ नहीं आया जिसके बाद सुरक्षा दस्ता चौकस हो गया। हवाई अड्डे के उस क्षेत्र में एमएम सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
टर्मिनल ३ पर सीआईएसएफ ने इस बैग को अपने कब्जे में ले लिया। इसकी जांच अभी की जा रही है। सीआईएसएफ ने कहा है कि बैग में आरडीएक्स होने की आशंका है।
‘तहलका’ की जानकारी के मुताबिक दिल्ली हवाई अड्डे, जहाँ पहले से ही सुरक्षा बहुत कड़ी है, अब उसे और मजबूत कर दिया गया। संदिग्ध बैग की जांच की जा रही है। इसे सुरक्षा में वैसे एक बड़ी चूक कहा जा सकता है क्योंकि टर्मिनल ३ तक इस तरह का संदिग्ध बैग पहुँच जाना चिंता की बात है।
यदि इस बैग में सचमुच आरडीएक्स मिलता, जैसा कि सीआईएसएफ ने आशंका जताई है, तो यह बात और भी गंभीर हो जाती है।