थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर में शनिवार देर शाम एक थाई सैनिक ने एक शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग कर अपने कमांडिंग अधिकारी सहित २० नागरिकों की हत्या कर दी। बाद में सैनिकों ने इस सैनिक को भी मार गिराया। इस सैनिक ने घटना से पहले फेसबुक पर लाइव चलाकर किसी बड़ी घटना का संकेत दिया।
इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय ने एक ब्यान में बताया कि एक कनिष्ठ अधिकारी जाकराफंथ थोम्मा ने सेना के शिविर से हथियार चुराकर अपने कमांडिंग अफसर की हत्या कर दी। थोम्मा इसके बाद एक शॉपिंग सेंटर में पहुँच गया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें १९ नागरिकों की मौत हो गयी। बाद में इस सैनिक को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
गोलीबारी करने वाले सैनिक की उम्र करीब ३२ साल थी। उसने शॉपिंग सेंटर में लगातार गोलीबारी करके १९ लोगों की जान ले ली। वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव था। घटना करने को लेकर उसने कई पोस्ट भी लिखीं लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।