तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार (यानी आज) मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और 106 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे जबकि 13 उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा।

राज्य में कांग्रेस, भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच मुकाबला है। बीआरएस नेता व मुख्यमंत्री केसीआर इस बार दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 3.26 करोड़ से अधिक लोक मतदाता 2290 उम्मीदवारों के लिए मतदान कर रहे है। साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए है।

वहीं दूसरी तरफ जारी मतदान के बीच ही भाजपा ने चुनाव आयोग से बीआरएस की शिकायत की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद किशन रेड्डी न चुनाव आयोग से शिकायत में बीआरएस प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर चुनाव में गलत हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है।