पाकिस्तान की अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को आतंकी मसूद अजहर की वापसी की मांग की ख़बरें मीडिया में आने के बाद तालिबान सरकार ने कहा है कि आतंकी सरगना अफगानिस्तान में नहीं है। तालिबान ने कहा कि कोइ ऐसा व्यक्ति, जो उनके देश में रहकर दूसरे देशों के खिलाफ गतिविधियां चलाए, इसकी इजाजत उनकी सरकार नहीं देती।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया में आईं इन ख़बरों को गलत बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का सरग़ना मसूद अजहर अफगानिस्तान में है। तालिबान सरकार ने कहा – ‘ऐसे आतंकवादी संगठन पाकिस्तान की जमीन से संचालन कर सकते हैं और यहां तक कि सरकारी संरक्षण में भी अपना काम जारी रख सकते हैं।’
इस मसले पर तालिबान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इन बातों को कड़े शब्दों में खारिज किया। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने मसूद अजहर को सौंपने की मांग वाला एक पत्र अफगानिस्तान को भेजा है।
हालांकि, अब तालिबान ने मीडिया को कहा कि उन्होंने इस बाबत मीडिया में आई खबर देखी है। मुजाहिद ने कहा – ‘लेकिन, यह सच नहीं है। किसी ने भी हमसे ऐसी मांग नहीं की है। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अफगानिस्तान में नहीं है। हम किसी को भी, किसी दूसरे देश के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे।’