भले ही महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की वापसी को अचंभे के तौर पर देखा जा रहा है, इसे सियासी बड़ा उलटफेर माना जा रहा है लेकिन ‘तहलका’ ने 8 नवंबर को ही खबर दे दी थी कि महाराष्ट्र में बीजेपी वापसी करेगी और चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे।
जब शिवसेना महाविकास आघाड़ी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में जुटी थी तब भी बीजेपी के सूत्र बता रहे थे कि सरकार हर हालत में बीजेपी की ही बनेगी।
महाराष्ट्र में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के चलते शिवसेना का सत्ता पर काबिज होने का सपना चकनाचूर है। सरकार गठन के दावे को लेकर आज गवर्नर से मिलने की खबर भी थी लेकिन उनसे पहले ही बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला और शिवसेना के हाथ से सत्ता फिसल गई ।
बीजेपी ने एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को साथ लेकर सरकार बना ली। बीजेपी के इस ‘ स्ट्राइक’ की भनक शिवसेना को नहीं लग पायी। शनिवार सुबह8 बजे गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को चीफ मिनिस्टर और अजित पवार डेप्युटी चीफ मिनिस्टर पद की शपथ दिलाई। अब 30 नवंबर को बहुमत साबित करना है इसकी तैयारी भी कर ली गई है।