ड्रग्स मामले में कन्नड़ अभिनेत्री के आवास पर छापे

एक ओर जहां बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले ड्रग्स एंगल ने तूल पकड़ा है, वहीं साउथ फ़िल्म जगत में भी  ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में कन्नड़ फिल्म उद्योग के कलाकारों और गायकों द्वारा मादक पदार्थ के  सेवन और कारोबार की जांच कर रही बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के आवास पर शुक्रवार को छापे मारे।
पुलिस ने बताया, सीसीबी ने अदालत से इस संबंध में सर्च वारंट हासिल किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीबी की टीम ने बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था, लेकिन द्विवेदी ने वकीलों की एक टीम भेजकर सोमवार तक का समय मांगा था।
पुलिस ने इसके बाद रागिनी द्विवेदी को शुक्रवार को पेश होने को कहा था। सीसीबी के सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री सुबह 10 बजे अधिकारियों के समक्ष पेश होंगी। इसी बीच, पुलिस ने रवि नामक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसकी कन्नड़ फिल्म उद्योग में काफी पैठ है। रवि को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया है और एक अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर कन्नड़ फिल्म उद्योग (कन्नड़ फिल्म उद्योग को ‘सैंडलवुड’ भी कहा जाता है) के गायकों और कलाकारों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है। इसी के बाद सीसीबी ने मामले में गहन जांच शुरू की थी।