अयोध्या में बढ़ते तनाव के बीच शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार दोपहर पौने दो बजे अयोध्या पहुँच गए। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी हैं।
जानकारी के मुताबिक वे यहाँ से लक्ष्मण किला की तरफ जा रहे हैं। वे अपनी यात्रा के दौरान साधु-संतों से राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे। जानकारी मिली है कि अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने अपने समर्थक शिव सैनिकों से कहा कि राम मंदिर तो सिर्फ शिव सेना ही बना पाएगी।
अयोध्या यात्रा में उद्धव ठाकरे राम मंदिर को लेकर विभिन्न मंचों पर संतों और अन्य राम मंदिर समर्थक नेताओं से चर्चा करेंगे। एक तरह से अब राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर शिव सेना ने मजबूती से ताल ठोक दी है जबकि वीएचपी जैसे संगठन पहले से ही वहां मोर्चा संभाले हुए हैं।
उद्धव ठाकरे का सरयू नदी की आरती करने का भी कार्यक्रम है। उनके समर्थक शिव सैनिक बड़ी संख्या में इस समय अयोध्या में मौजूद हैं।