टोल व्‍यवस्‍था होगी समाप्‍त,केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। वर्तमान टोल व्‍यवस्‍था को समाप्‍त करने की घोषणा की है। इसकी जगह नई व्‍यवस्‍था लागू होगा। इससे लोगों को पैसे और समय की बचत होगी।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मौजूदा टोल व्यवस्था को समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने एक सैटेलाइट बेस टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की घोषणा की।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क के उपयोग के आधार पर पैसा सीधे बैंक खातों से काटा जाएगा। इससे यात्रियों का समय और पैसा बचेगा। जितनी सड़क आप तय करेंगे। उसी हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।
जानकारी हो कि वर्तमान व्‍यवस्‍था में टोल टैक्‍स कटाने के लिए कई जगह लंबी लाईन लगानी पड़ती है। लोगों की शिकायत होती है कि कम दूरी तय करने के लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना पड़ता है। नई प्रणाली से लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है।