झूठ बोलकर विमान से उतारा गया, लंबी लड़ाई के लिए तैयार हूं- पवन खेड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि, “पुलिस अधिकारियों ने उन्हें झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ जाने वाले विमान से उतरने के लिए झूठ बोला गया था। मुझे बताया गया कि मेरे सामान के साथ कुछ समस्या है हालांकि मेरे पास केवल हाथ में रखने वाला ही बैग था।“  

उन्होंने आगे बताया कि, “मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे डीसीपी मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।“

आपको बता दें, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे थे। किंतु विमान में चढ़ने के कुछ क्षण बाद पवन खेड़ा को बोर्डिंग पास के बावजूद दिल्ली से इंडिगो की एक उड़ान से कथित रूप से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया।

वहीं इंडिगो एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि, पवन खेड़ा को प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट मिलने पर विमान से उतारा गया था। उड़ानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पवन खेड़ा को बिना गिरफ्तारी वारंट के रोका गया। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, “यह और कुछ नहीं बल्कि एक घबराई हुई सरकार और उसकी मनमानी है।“