झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में ११ लोगों की मौत हो गई है जिनमें बस का चालाक भी शामिल है। हादसे में २४ के करीब लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा एक बस की ट्रक से भीषण टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जीटी रोड पर बिहार-झारखंड सीमा के करीब चौपारण के दनुआ घाटी में तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ। सभी ११ लोगों की माैके पर ही मौत हो गई।
मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्यंकि कुछ गंभीर बताई गयी है। हादसा तब हुआ जब छड़ों से लदे ट्रेलर से एक निजी महारानी कम्पनी की बस बस टकरा गई। बस चालक मोहम्मद मुजाहिद की भी हादसे में मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुमला से मसौढ़ी जा रही निजी महारानी बस सुबह में साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में सभी यात्री सो रहे थे। बस का ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। बताया गया कि सड़क पर पहले से खड़े छड़ लदे खराब ट्रक में बस के टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है।