झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में रविवार की शाम को एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद दो गुटों में जमकर लड़ाई हुर्इ। इन दोनों गुटों ने पत्थरबाजी और आगजनी भी की। इस घटना के बाद से ही इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गर्इ है।
अधिकारियों ने बताया कि, हिंसक भीड़ ने दो दुकानों और एक ऑटो रिक्शा में आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि, इलाके में शनिवार रात तब से ही तनाव व्याप्त है जब एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के झंडे पर मांस का एक टुकड़ा चिपका पाया।
आपको बता दें, ठीक इससे पहले जमशेदपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव हुआ था।