रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ घोषित किया है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी। शहरी उपभोक्ताओं को अब 6.55 रूपये प्रति यूनिट का टैरिफ देना होगा, जो पहले 6.30 रूपये था। इसके साथ ही इंडस्ट्रियल रेट में भी 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा।
चंपाई सरकार की नई बिजली योजना: अब 125 यूनिट तक फ्री बिजली
झारखंड के चंपाई सोरेन सरकार ने पहले से ही चल रही बिजली योजना में बदलाव किया है। अब यह योजना 125 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली प्रदान करेगी, जो पहले 100 यूनिट तक था।