तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के साथ ही शनिवार शाम विभिन्न टीवी चैनेल के सर्वे में नीतीश सरकार के सत्ता से बाहर जाने के संकेत मिलते हैं। इन सर्वे में दोनों गठबंधन में कड़ी टक्कर दिखाई गयी है लेकिन सभी में आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन को बहुमत के ज्यादा पास दिखाया गया है। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
टुडेज़ चाणक्य के सर्वे में वोटों के अनुमान में जेडीयू-भाजपा-अन्य को 34 फीसदी, आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 22 फीसदी वोट मिलते दिखाए गए हैं। दस फीसदी के इस अंतर् से सीटों में बड़ा फर्क आ सकता है।
टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल में महागठबंधन को 120, एनडीए को 116, एलजेपी एक और अन्य को 6 गयी हैं।
रिपब्लिक भारत-जन की बात के सर्वे में एनडीए 91 से 117, महागठबंधन 118-138, एलजेपी 05 से 08 और अन्य 3-6 लेते दिखाए गए हैं।
एबीपी- सी वोटर के सर्वे में एनडीए 104-128, आरजेडी और सहयोगी 108 से 131, अन्य 04 से 08 वोट लेते दिखाए गए हैं।
मुख्यमंत्री पद के पसंद के लिए महागठबंधन के सीएम उमीदवार तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर चल रहे सीएम नीतीश कुमार के मुकाबले उन्हें कई जगह 10 फीसदी की बढ़त दिखाई गयी है। वोटिंग पर निर्णायक असर बेरोजगारी ने डाला है और महिलाओं ने तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं।
राज्य में सरकार बदलना चाहते हैं के सवाल पर 63 प्रतिशत लोगों का जवाब हां में था जबकि सिर्फ 27 प्रतिशत का नहीं में। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।