भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली भाजपा ऑफिस का शिलान्यास किया। दीनदयाल उपाध्याय के पॉकेट पांच में यह ऑफिस करीब 850 मीटर में पांच मंजिला बन रहा है।
इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि, “2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अशोक रोड के पुराने कार्यालय आए, तभी हमने ठाना था कि बीजेपी का अपना कार्यालय हर जगह होगा। बता दें कि ये बीजेपी का कार्यालय है, ऑफिस नहीं। ऑफिस दस बजे खुलता है, लेकिन ये कार्यालय है, जो हर वक्त खुला रहेगा।“
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि,“ये संस्कार देता है, इसलिए संस्कारों को देने वाला कार्यालय है हम देशभर में बीजेपी के 887 कार्यालय बनाएंगे। 500 कार्यालय हम बना चुके हैं, जबकि 167 कार्यालय पर काम चल रहा है। दूसरी पार्टियां अपने सिद्धांतों पर नहीं चलती है, कम्युनिस्ट पार्टी तक कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। लेकिन हमने कभी समझौता नहीं किया। चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करते हैं।”
जेपी नड्डा ने कहा कि, “छह लाख बूथ पर हमारी बूथ कमेटी है। हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है हमने सरकार ही नहीं संस्कृति भी बदली है। परिवारवाद से निकल कर साधारण से घर का शख्स प्रधानमंत्री बन सकता है वोटबैंक की राजनीति से निकल कर रिपोर्ट कार्ड की राजनीति करते हैं। 2047 तक विकसित भारत के लिए हमें योगदान करना है। ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री कहता है बॉस तो आप समझ सकते हैं कि भारत कहां जा रहा है।”
आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली भाजपा का ऑफिस करीब 34 सालों से 14 पंडित पंत मार्ग स्थित सरकारी फ्लैट में था।