जम्मू कश्मीर में मंगलवार को फिर सुरक्षा बल कहर बनकर टूटे। कुल तीन आतंकी मारे गए जिनमें एक दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप क सदस्य था।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के कुलगाम जिले में पहली मुठभेड़ हुई जब सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकी होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने कुलगाम के रेड़वनी इलाके में आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। दूसरी मुठभेड़ पुलवामा में हुई। पुलवामा के हाफू क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ से पहले आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।
सुरक्षा बालों ने इसकी पहचान आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गज़वतुल हिंद के सदस्य के रूप में की है। घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट में अब तक २२६ आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है जबकि २५ नवंबर तक सुरक्षा बलों के भी ५६ जवान शहीद हुए हैं।