आखिर जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गयी हैं। यह चुनाव ९ चरणों में होंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि यह चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाएंगे।
रविवार को आधिकारिक तौर पर घोषित की गयी तारीखों के मुताबिक चुनाव का पहला चरण १७ को आखिरी ११ दिसंबर को होगा। दूसरा चरण २०, तीसरा २४, चौथा २७, पांचवां २९ नवम्बर, छठा पहली दिसंबर, सातवां ४, आठवाँ और आख़िरी चरण के वो ११ दिसंबर को पड़ेंगे।
घोषणा में बताया गया है कि ११ दिसंबर को चुनाव का आखिरी चरण पूरा होते ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी . अभी तक नेशनल कांफ्रेंस समेत कुछ दाल इन चुनावों के वहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। पृथकतावादी संगठनों ने इन चुनावों के बायकाट की लोगों से अपील की है लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किस स्टार पर इन चुनावों को सफल कर पाती है।
सूबे में इस समय राज्यपाल का शाशन है और नए राज्यपाल के सामने एक बड़ी चुनौती इन चुनावों को सफतला और शांति से करवाने की है।