दिल्ली में कुछ ही दिनों में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजधानी दिल्ली को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है। इसी कड़ी में कई जगहों पर पानी के तरह-तरह के फव्वारे लगाए गए है।
राजधानी में पानी के फुव्वारे की आकृति पर बवाल शुरू हो गया है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने शिवलिंग जैसी आकृति के फुव्वारे लगा दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ आप ने भाजपा पर आरोप लगा रही है।
इसी बीच दोनों दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि, “जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनाई गई शिल्पकृतियां हैं। साथ में तर्क दिया कि देश में हमेशा से ही नदियों और पेड़ की पूजा होती आई है। यदि किसी को फव्वारे में भी शिवलिंग दिख रहा है तो इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।“
केजरीवाल सरकार का कहना है कि भाजपा ने सौंदर्यीकरण के नाम पर ऐसा किया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा पर लगे आरोप पर एलजी ने सफाई दी है।