राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर की 9-10 तारीख को होने जा रहे जी-20 समिट की तैयारियों की बीच खबर है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरफ से बुधवार को सर्कुलर जारी कर दिल्ली के प्रमुख स्थानों के आसपास से सभी आवारा कुत्तों को हटाने को कहा गया है। ये अभियान 30 अगस्त तक चलेगा।
दिल्ली नगर निगम के उपनिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, पांच सितारा होटल और प्रमुख स्थानों से आवारा कुत्तों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है इसमें हयात होटल, लोधी होटल, ईरोज होटल, ग्रैंड होटल, आईटीसी शेरेटन साकेत, जेपी इंटर कांटिनेंटल, नेल्सन मंडेला मार्ग, नेहरू प्लेस, डिफेंस कालोनी, और लाजपत नगर समेत अन्य शामिल हैं।
एमसीडी ने बताया कि उठाए गए सभी आवारा कुत्तों को कार्यक्रम समाप्त होने तक उनकी आगे की देखभाल और भोजन की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जी-20 सम्मेलन की समाप्ति के बाद इन सभी कुत्तों को वहीं छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें उठाया गया था।