जीबी रियल्टी ने न्यू चंडीगढ़ में लॉन्च किया ‘ओपस वन’ — एक ‘आइकॉनिक सर्टिफाइड’ अल्ट्रा-लग्ज़री रेज़िडेंशियल प्रोजेक्ट

क्षेत्र के तेजी से उभरते रियल एस्टेट समूह जीबी रियल्टी के अत्याधुनिक लग्ज़री प्रोजेक्ट ‘ओपस वन’ के अनावरण से पंजाब की आर्किटेक्चरल और रियल एस्टेट दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी ने अपनी ‘मैग्नम ओपस’ यानी सबसे खास रचना बताया है।

यह न्यू चंडीगढ़ का पहला रेरा एप्रूव्ड ‘आइकॉनिक सर्टिफाइड’ रेज़िडेंशियल प्रोजेक्ट है, जिसे यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। यह उपलब्धि इसके आधुनिक डिज़ाइन, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और टिकाऊ निर्माण की सोच को दर्शाती है। न्यू चंडीगढ़ के इकोसिटी-II में बनने जा रहा ‘ओपस वन’ एक ऐसा लैंडमार्क प्रोजेक्ट है जो अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन विशेषज्ञता, टिकाऊ आर्किटेक्चर और समय से परे लग्जरी का सुंदर संगम होगा।

जीबी रियल्टी के फाउंडर एवं चेयरमैन गुरिंदर भट्टी ने कहा कि, “हालांकि मेरे पास दुबई जैसे वैश्विक केंद्रों में जीबी रियल्टी का पहला प्रोजेक्ट शुरू करने का अवसर था, पर मैंने इसे पंजाब में ही आरंभ करने का निर्णय लिया ताकि यह ब्रांड मेरी मातृभूमि में जड़ें जमाए।” प्रेस कांफ्रेंस में गुरिंदर भट्टी के साथ राजेश मित्तल, एमडी सूर्यकॉन और रोहित सेठी, निदेशक (संचालन), जीबी रियल्टी भी मौजूद रहे । भट्टी ने बताया कि ‘ओपस वन’ को क्षेत्र की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें 32 मंज़िलों तक ऊंचे 11 टावर होंगे और लगभग 688 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट्स शामिल होंगे।

खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को पंजाब सरकार से मान्यता मिल चुकी है और इसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) की ओर से सर्टिफिकेशन भी मिला है। इतना ही नहीं, ‘ओपस वन’ ने सतत और पर्यावरण-अनुकूल लग्जरी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाते हुए प्लैटिनम रेटिंग भी हासिल की है।

प्रिंसिपल आर्किटेक्ट त्रिपत गिरधर, एरेट डिज़ाइन स्टूडियो से हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को आधुनिक मूर्तिकला के रूप में परिकल्पित किया है। प्रत्येक टावर ‘डुअल कोर लेआउट’ पर आधारित है, जिसमें प्रति मंज़िल केवल दो अपार्टमेंट्स होंगे — जो निवासियों को पूर्ण गोपनीयता (प्राइवेसी), विशिष्टता और शिवालिक हिल्स के शानदार नज़ारे प्रदान करेंगे। यहां 3 बीएचके (3000 वर्ग फुट), 4बीएचके (4500 वर्ग फुट) और 5 बीएचके (5500 वर्ग फुट) के रेजिडेंसज़ होंगे। प्रत्येक टावर में पाँच लिफ्टें होंगी, जिनमें से एक प्राइवेट लिफ्ट सीधे अपार्टमेंट के फॉयर में खुलेगी। जो इस परियोजना के अनूठे और व्यक्तिगत लग्जरी अनुभव को और भी उभारता है।

हिर्श बेडनर एसोसिएट्स (एचबीए), सिंगापुर, जो दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटैलिटी स्थलों जैसे द रिट्ज-कार्लटन आदि के डिजाइन के लिए जानी जाती है, अब अपनी कला का अनुभव ‘ओपस वन’ के इंटीरियर डिजाइन में लेकर आएगी। इसी तरह, ऑस्ट्रेलियन लाइटिंग डिज़ाइन पार्टनरशिप (एएलडीपी), जिसने सिडनी ओपेरा हाउस जैसे प्रतिष्ठित स्थलों की रोशनी की डिजाइन तैयार की है, वह भी अपनी विशेषज्ञता इस प्रोजेक्ट में दे रही है।