हाथरस केस में फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को न्यायालय ने गुरुवार को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर राहुल गांधी के बयान को अलग तरीके से पेश करने के मामले में जी न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।
जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिसमें हाथरस में दो एफआईआर दर्ज हैं। ज़ुबैर की गिरफ्तारी के बाद 4 जुलाई को हाथरस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान वाले वीडियो को अलग तरीके से पेश करने के मामले में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पुलिस की गिरफ्तारी से संरक्षण की जो मांग की है उसपर सर्वोच्च अदालत अगले हफ्ते सुनवाई करेगी।
जी हिंदुस्तान संपादक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ दवे ने सीजेआई एनवी रमना को बताया कि एंकर रोहित रंजन कोर्ट के आदेशों से सुरक्षित हैं, लेकिन संपादक को संरक्षण नहीं मिला है। पुलिस ने उनको समन भी भेजा है। सीजेआई ने कहा कि वो अगले हफ्ते इस मामले को देखेंगे।