जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 25 वर्षीय अब्दुल उर्फ राजा को किया गिरफ्तार है। अब्दुल पर हिंसा के दिन भीड़ में शामिल होकर लोगों को उकसाने का आरोप है।

इस मामले में पुलिस ने अन्य लोगों के साथ दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पहला तबरेज अंसारी और दूसरा अब्दुल उर्फ राजा शामिल है। दोनों ही आरोपी फिलहाल क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है।

यह हिंसा रामनवमी के दिन हुई थी, इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 34 बालिग और तीन नाबालिग लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा का मुख्य आरोपी तबरेज हिंसा के बाद आराम से इलाके में पुलिस अधिकारियों की टीम के ही बीच बड़े आराम से घूम रहा था। किंतु पुलिस इस बात से अंजान थी। पूरे मामले की जांच के बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।

जानकारी अनुसार, तबरेज एआर्इएमआर्इएम पार्टी का सदस्य भी रह चुका है किंतु बाद मे उसने यह पार्टी छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था। और फिलहाल वह निगम चुनावों की तैयारी में लगा हुआ था। साथ ही पथराव के बाद से ही वो लगातार इलाके में घूम-घूमकर अमन कायम करने की बातें भी कर रहा था।