जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। मुठभेड़ पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुई जिसमें मारे गए तीन आतंकियों में से एक वो आतंकी भी शामिल है जिसने जवान औरंगजेव की हत्या की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली जिसके बाद वहां धावा बोला गया। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए।
जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया उनमें से एक शौकत अहमद डार भी बताया गया है जो कुछ महीने पहले अपहरण के बाद की गयी जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था। अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में सुबह आतंकवादियों से १३० बटालियन सीआरपीएफ, ५५ आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी ढेर किये गए।
इस बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी मुठभेड़ की सूचना है। घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि यह इंटेलिजेंस इनपुट मिले हैं कि आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की तैयारी में हैं।