रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिवासी कलाकारों ने भूपेश बघेल के सामने लोक नृत्य पेश कर मन मोह लिया। इससे पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। बघेल ने ट्वीट किया, विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। हम छत्तीसगढ़ के लोग भाग्यशाली हैं जो हमारे प्रदेश में 32 फीसदी आदिवासी समाज के रूप में एक गौरवशाली इतिहास, एक समृद्ध भाषा और एक अद्भुत संस्कृति यहां हमारा गौरव बढ़ाती है। जय आदिवासी! जय छत्तीसगढ़।
सुधरा है जीवन स्तर
2011 की जनगणना के अनुसार, शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के 71 फीसदी लोगों के पास टेलीफोन है। शहरों में कुल 70.3 फीसदी घरों में टेलीफोन हैं। इनमें अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के 70.9 फीसदी और सामान्य वर्ग के 70.1 फीसदी लोगों के घरों में फोन है। देश में 47.2 फीसदी परिवारों के पास टेलीविजन है। एससी वर्ग के 39.1 फीसदी और सामान्य वर्ग के 52.5 फीसदी परिवारों में टेलीविजन उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 21.9 फीसदी आदिवासी परिवारों के घरों में टीवी है।