जयपुर में भूकंप के एक के बाद तीन झटके, नुकसान की जानकारी नहीं

जयपुर में शुक्रवार तड़के भूकंप के लगातार तीन झटकों ने लोगों में दहशत भर दी। कोई 16 मिनट के भीतर यह तीन झटके आये जिसके बाद झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर भागे। रिक्टर स्केल पर सबसे तीव्र भूकंप 4.4 मापा गया है। किसी तरह के जान-माल की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक 3.4 तीव्रता का भूकंप सुबह लगभग सवा 4 बजे आया। ये 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता 4.4 थी’।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह के नुकसान की स्थिति में लोगों की तुरंत मदद की जाए। उन्होंने अधिकारियों से भूकंप को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने या किसी तरह के क्षति की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप के झटकों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया – ‘जयपुर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं।’