राजस्थान की राजधानी जयपुर में खतरनाक जीका वायरस के 22 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मौसम की अनुकूलता को देखते हुए दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
बताया जाता है कि जीका वायरस से प्रभावित 22 लोगों में एक बिहार का व्यक्ति भी है, जो हाल ही में सिवान से लौटा है। जयपुर में जीका वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है।
इस बीच, बिहार के व्यक्ति में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद बिहार सरकार ने भी राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है। बिहार के 38 जिलों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है l
जयपुर के निर्धारित इलाके में मच्छरों के नमूनों की जांच की जा रही है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जा रही है, क्योंकि उनमें जीका वायरस फैलने का डर सबसे ज्यादा है।
दिल्ली में डॉक्टरों का कहना है कि जीका वायरस के फैलने के लिए राज्य में मौसम अनुकूल है।