जम्मू के रियासी इलाके में रविवार शाम ३.३० बजे के आसपास एक झरने के पास भूस्खलन होने से कम से कम ७ लोगों की मौत हो गयी। सात लोगों के शव पुलिस ने मलवे से निकले हैं। गैरसरकारी सूचना के मुताबिक यह हादसा रियासी के सियालवाला पिकनिक स्पॉट के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किये गए हैं। इस घटना में कम से कम ४0 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक इस स्थल पर मौजूद थे जब यह हादसा हुआ। पिकनिक स्पॉट के पास पहाड़ी का मलवा नीचे आ गिरा जिससे लोग उसमें दब गए। बारिश के कारण पहाड़ी का मलबा नीचे आ गिरा जिसमें इन लोगों की दबने से मौत हो गयी।
कुछ गंभीर घायलों को जम्मू रेफर करने की सूचना है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भी कहा गया है कि कुछ लोग अभी मलवे में दबे हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।