केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं। नई घटना जम्मू के उधमपुर जिले की है जहाँ दो जगह धामके हुए हैं। इनमें एक पिछली रात एक बीएस स्टैंड के पास हुआ। इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक करीब आठ घंटे के भीतर यह दो धमाके हुए हैं। बुधवार की रात धमाका उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ जिसमें विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक विस्फोट रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ। घटना में दो लोग घायल हुए हैं और पास में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
एक और धमाका गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पुराने बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि अचानक बस में धमाका हो जाता है और चारों तरफ कुछ देर के लिए धुएं का गुबार हो जाता है।